अभी कुछ दिन पहले भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अचानक पाकिस्तान चले गए | मुझे तो देखकर बहुत हर्ष हुआ , लेकिन टीवी पर दूसरे दल के नेताओं की बकवास देखकर बड़ा अजीब लगा | खुद से तो कुछ करते बनता नहीं , धर्म जाती के नाम पर जनता को मूर्ख बना कर अपनी रोजी रोटी धका रहे हैं और कोई कुछ कर रहा है तो मिर्ची लग रही है |
हमारे नेता इतने सड़े हुए हैं की देखने का भी मन नहीं करता , न बोलने की तमीज न किसी का अच्छा सोचने की न देश का भला करने की इच्छा |
ऐसे में अगर कोई कुछ अच्छा कर रहा है तो कम से कम उसमें से तो बुराई नहीं निकालनी चाहिए थी मगर कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होती वैसे ही इनका भी कुछ नहीं हो सकता | आप चले जाते और कुछ करके आते श्रीमान लोगों बजे मुह से जुगाली करने के अलावा भी कुछ करना सीख लो | आने वाला समय बहुत ही खराब होने वाला है यह सत्य है , देश की राजनीति में सत्ता के लोलुप पशुओं की बहुत तादाद हो चुकी है और उसको निराकरण बहुत ज़रूरी है | | सबसे ज्यादा तो इन लोगों को यह गम खाए जा रहा है की अभी तक मोदी सरकार का कोई बड़ा घोटाला सामने नहीं आया , अरे भाई नहीं हुआ इसलिए नहीं आया -- पहले वालों के तो अभी तक पता नहीं क्या क्या बातें सामने आ रही हैं |
मतलब किसी को काम करने ही मत दो | हर जगह अपनी फांस फंसा के रखो | देश को जितना हो सके उतना पीछे धकेलो |
हमारे नेता इतने सड़े हुए हैं की देखने का भी मन नहीं करता , न बोलने की तमीज न किसी का अच्छा सोचने की न देश का भला करने की इच्छा |
ऐसे में अगर कोई कुछ अच्छा कर रहा है तो कम से कम उसमें से तो बुराई नहीं निकालनी चाहिए थी मगर कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होती वैसे ही इनका भी कुछ नहीं हो सकता | आप चले जाते और कुछ करके आते श्रीमान लोगों बजे मुह से जुगाली करने के अलावा भी कुछ करना सीख लो | आने वाला समय बहुत ही खराब होने वाला है यह सत्य है , देश की राजनीति में सत्ता के लोलुप पशुओं की बहुत तादाद हो चुकी है और उसको निराकरण बहुत ज़रूरी है | | सबसे ज्यादा तो इन लोगों को यह गम खाए जा रहा है की अभी तक मोदी सरकार का कोई बड़ा घोटाला सामने नहीं आया , अरे भाई नहीं हुआ इसलिए नहीं आया -- पहले वालों के तो अभी तक पता नहीं क्या क्या बातें सामने आ रही हैं |
मतलब किसी को काम करने ही मत दो | हर जगह अपनी फांस फंसा के रखो | देश को जितना हो सके उतना पीछे धकेलो |
No comments:
Post a Comment